1 साल पहले सीएम ने लिया था निर्णय,शिक्षकों की मांग नहीं हुई पूरी,पदोन्नति से जुड़ा है मामला,अब कोर्ट जाने की धमकी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में पिछले 1 साल पहले हुई शिक्षा विभाग में शिक्षकों की मांगों को पूरा करने को लेकर जो निर्णय लिया गया था वह 1 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है। इसी को लेकर राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय संगठन महामंत्री सोहन सिंह माजिला ने फिर से शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर याद दिलाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पिछले 1 साल पहले आज की तिथि में एलटीसी प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति किए जाने का जो निर्णय लिया गया था,वह पूरा नहीं हुआ है,इसलिए यथाशीघ्र एलटी से प्रवक्ता एवं एलटी से प्रधानाध्यापकों के पदों पर डीपीसी कराई जाए, ताकि विद्यालय में विषय अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक मिल सके, 15 दिन के अंतर्गत पदोन्नति यों की डीपीसी न होने की स्थिति में राजकीय शिक्षक संगठन विद्यालय हित में एवं छात्रों के हित में पदोन्नति करवाने हेतु न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।