बड़ी खबर : टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, कोरोना का बड़ा हमला, आए 2 लाख से ज्यादा मामले
भारत में कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड धवस्त हो गए है। जी हां बता दें कि बीते 24 घंटे में आए मामले डरा देने व वाले हैं। कोरोना का देश में अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ। ये पहली बार हुआ है जब एक दिन में दो लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार 15 अप्रैल की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 200739 नए कोरोना वायरस केस दर्ज किए गए हैं। ये एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन आंकड़ों के साथ ही भारत में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 14074,564 हो गई है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1038 मरीजों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,73,123 हो गई है।