भाजपा को मिला बैठे-बिठाए मुद्दा, हरक बोले- हरीश रावत कर रहे प्रेशर पॉलिटिक्स, राहुल गांधी के अरमानों पर फेर दिया पानी
देहरादून उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इसका फायदा सत्ताधारी पार्टी और अन्य दल उठा रहे हैं। भाजपा सरकार को तो बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया कांग्रेस पर हमला करने के लिए. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नाराजगी भरे ट्वीट पर सीएम धामी ने कहा कि ये कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई है, उन्होंने मान लिया है कि हरीश रावत अब कांग्रेस के किसी काम के नहीं हैं. कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है
वहीं इस मामले पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने को लेकर हरीश रावत प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से हरीश रावत नाराज हैं. कांग्रेस पर हमला करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पूरी तरीके से बिखर चुकी है। राहुल गांधी की रैली पर हरीश रावत के ट्वीट ने पानी फेर दिया है। कांग्रेस के पक्ष में बन रहे माहौल पर भी हरीश रावत के ट्वीट ने पानी फिरा दिया है। हरक सिंह रावत ने कह कि पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के बयान को हरक रावत ने समर्थन किया। हरीश रावत एक अच्छे नेता हो सकते हैं लेकिन एक अच्छे नेतृत्व वाले नेता नहीं। आगे हरक सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत जीतने वाले प्रत्याशियों को नहीं बल्कि हारने वाले प्रत्याशियों को टिकट दिलाते हैं। कहा कि 2012 के विधानसभा चुनाव में भी कई हारने वाले प्रत्याशियों को हरीश रावत ने कांग्रेस से टिकट दिलाया था।