Apnu Uttarakhand

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत 158 लोगों आज पाए गए कोरोना पॉजिटिव,जिलों के कैटिगरी में भी बदलाव,नैनीताल रेड जोन

देहरादून । कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर उत्तराखंड से सामने आ रही हैं जी हां उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव के आज 158 नए मामले सामने है,कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के साथ महाराज के परिवार के कई सदस्यों और स्टाफ में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। आपको बतादे कि कल सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गयी थी,वही आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के साथ उनके परिवार के कई सदस्यों और स्टाफ कर्मचारियों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है । उत्तराखंड में पूर्णा पॉजिटिव के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और अब यह आंकड़ा 907 तक पहुंच गया है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 8 बजे के हेल्थ बुलेटिन में 105 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है । जिनमें सतपाल महाराज और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 8 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में 24 मामले देहरादून जिले से सामने आए हैं, तो 31 मामले नैनीताल जिले से भी सामने आए हैं,हरिद्वार जिले से 2 टिहरी जिले से तीन अल्मोड़ा से 18 चंपावत से चार और उत्तरकाशी से एक मामला सामने आया जबकि उधम सिंह नगर से 20 मई को ना पॉजिटिव के मामले सामने आए तो दो मामले चमोली जिले से भी सामने आए हैं।

जिलों की बदली कैटिगरी

 वहीं उत्तराखंड शासन के आज नए सिरे से जोन के हिसाब से कैटेगरी भी बदली गई है नैनीताल जिले को रेड जोन में रखा गया है जबकि उधम सिंह नगर जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है तो अल्मोड़ा बागेश्वर चमोली चंपावत देहरादून हरिद्वार पौड़ी गढ़वाल पिथौरागढ़ रुद्रप्रयाग टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी को ऑरेंज जून में रखा गया है।

Exit mobile version