Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में बारिश की वजह से 16 लोगों की मौत,सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर लिया स्थित का जायजा

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन जहां प्रभावित हुआ है वहीं प्रदेश में बारिश और बादल फटने की वजह से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हो रही बारिश को लेकर अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं आज भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायु सेना की भी मदद मांगी है,वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटेंगे,जिनमें से 2 हेलीकॉप्टर कुमाऊं और एक हेलीकॉप्टर गढ़वाल में तैनात होगा, मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील भी की है कि इस समय घबराने की जरूरत नहीं है सरकार पूरी तरीके से प्रदेश वासियों के साथ खड़ी है। जो लोगो फंसे हुए है उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रोक गया है। वही आपदा सचिव एमए मुरुगेशन का कहना है कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए टीम जुट गई है नैनीताल जिले में बादल फटने से ज्यादा नुकसान हुआ है, वही रामनगर में कुछ लोगों की फसी होने की सूचना है जिनको रेस्क्यू किया जा रहा है।

पीएम ने भी ली जनाकारी

उत्तराखंड में दो दिनों से हो रही बारिश से से जहां काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की नजरें भी उत्तराखंड पर है,कल जहां गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश में हो रही बारिश को लेकर मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर जानकारी ली थी तो वहीं आज प्रधानमंत्री ने भी मुख्यमंत्री को फोन कर जानकारी ली है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लगातार अपडेट ले रहे हैं जो भी नुकसान प्रदेश में हो रहा है उसकी जानकारी वह दे रे साथी प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन उत्तराखंड को दिया है।

 

Exit mobile version