देहरादून

दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए SDRF के द्वारा जारी किए गए 18 नम्बर,महज 3 घटे में 875 लोगों ने उत्तराखंड आने के लिए किया आवेदन,इन नम्बरों पर करें कॉल

देहरादून । लॉक डाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूर ,छात्रों, एवमं अन्य व्यक्तियों के लिए 18 मोबाइल हेल्प लाइन नंबर भी शुरू कर दिए है। जिसमें कोई भी व्यक्ति फोन कर उत्तराखंड आने हेतु रजिस्ट्रेशन करा सकता है , एसडीआरएफ के द्वारा शुरू किये गए फोन नम्बर रजिस्ट्रेशन आरम्भ होने के मात्र 3 घण्टे में ही दर्ज आंकड़ा 875 से अधिक पहुँच गया है, नम्बरों पर लगातार कॉल आने के कारण भी नम्बर व्यस्त आ रहे थे। जिस समस्या से निपटने के लिए ड्युल सिम के स्थान पर सिंगल सिम फोन प्रयोग किये जा रहे हैं ड्युल सिम के कारण जो नम्बर व्यस्त बताए जा रहे थे उनके लिए नए मोबाइल ले लिए गए है । मोबाइल नम्बरो पर अधिकांश कॉल दिल्ली, उत्तरप्रदेश, एवमं हरियाणा से प्राप्त हो रही है तथा कॉल लगातार रिसीव की जा रही हैं।
उत्तराखंड आने हेतु इच्छुक कॉलर्स का sdrf द्वारा सम्बंधित निम्न लिंक पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है

https://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php

इस लिंक के साथ आप इन नम्बरों पर भी कॉल करके उत्तराखंड आने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है। लिष्ट में नीचे नम्बर दिए गए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!