Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में खुलेंगे 190 सरकारी इंगलिश मीडियम स्कूल,सीएम ने दी सहमति,शिक्षा मंत्री ने सीएम का जताया आभार

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग के द्वारा आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने प्रदेश में 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने का प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने को सैद्धांतिक सहमति दे दी है, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि वह मुख्यमंत्री का इस बात के लिए धन्यवाद देते हैं कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। 190 उत्कृष्ट विद्यालय खुलेंगे वह इंग्लिश मीडियम होंगे और सीबीएसई बोर्ड से उनकी मान्यता होगी। प्रदेश के हर ब्लॉक में दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री का कहना है कि नए शैक्षणिक सत्र से इन स्कूलों को शुरू किया जाएगा। ताकि उत्तराखंड कि पर्वतीय इलाकों से जो पलायन शिक्षा के लिए हो रहा है,उस पलायन को शिक्षक की वजह से ना होने दिया जाए। इसीलिए प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा पहाड़ों में ही मिल सके।

Exit mobile version