टिहरी ब्रेकिंग : जंगल में शिकार के लिए गए 5 में एक को लगी गोली, 3 ने खाया जहर, 1 लापता
टिहरी जिले के घनसाली ब्लॉक अंतर्गत भिलंगना क्षेत्र के कुंडी गांव के शिकार करने जंगल गए पांच युवकों में से 4 युवतों की मौत से टिहरी समेत पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी मिली है कि पांचवा युवक लापता है जिसका तलाश की जा रही है। वहीं मौके पर एसडीएम समेत राजस्व पुलिस पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शरू कर दी है। जानकारी मिली है कि एक युवक को गोली लगी थी जिसके बाद 3 युवकों ने जहर गटक लिया.
आपको बता दें कि भिलंगना के राजस्व पुलिस क्षेत्र में दूरस्थ गांव कुण्डी के पांच युवक शनिवार को शिकार के लिए जंगल में गए थे। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटे तो ग्रामीणों ने जंगल में उनकी तलाश शुरू की। जंगल में एक स्थान पर 4 युवकों के शव मिले जिससे हड़कंप मच गया वहीं जानकारी मिली कि चारों में से एक युवक को गोली लगी थी, जबकि तीन की मौत का कारण जहर खाना बताया जा रहा है। जब युवक वापस नहीं लौटे तो ग्रामीणों ने उनकी तलाश की और चारों युवकों के शवों को गांव ले आए। जहां से तीन युवकों सोबन सिंह (27 वर्ष), पंकज सिंह (23 वर्ष) और अनुज पंवार (24 वर्ष) के शवों को देर रात राजकीय चिकित्सालय बेलेश्वर पहुंचाया गया। प्राथमिक जांच में चिकित्सकों ने इन युवकों की मौत का कारण विषाक्त का सेवन बताया है। चौथे युवक युवक संतोष पंवार (28 वर्ष) की गोली लगने से मौत हुई है। उसका शव गांव में ही रखा गया है। घटना कि सूचना पर राजस्व पुलिस उप जिलाधिकारी फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए है। चार युवकों की मौत सर गांव में मातम पसरा है।
ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर को पांचों युवक जंगल में शिकार के लिए गए थे। देर रात तक वापस ना आने के कारण इनके स्वजन जंगल में उनकी तलाश के लिए गए तो चार युवकों के शव बरामद हुए है। जबकि एक युवक का अभी तक पता नही चल पाया है। पुलिस जानकारी में जुटी है कि आखिर इनकी मौत का कारण क्या है और एक लापता युवक कहां है। लापता की तलाश की जा रही है।