3 मार्च कोटद्वार के लिए कई माइनों में बन गया खास,केंद्र और राज्य सरकार से एक साथ मिली खास सौगातें
देहरादून । बुधवार का दिन कोटद्वार के लिए ऐतिहासिक रहा,जी हां कोटद्वार को बुधवार को नया ल नाम और नयी ट्रेन एक साथ मिली। एक तरफ नई ट्रेन सिद्धबली एक्सप्रेस कोटद्वार से दिल्ली रवाना हुई तो दूसरी तरफ कोटद्वार का नया नाम कण्व नगरी के नये नाम से जाने जाने का आदेश भी जारी हो गया । ट्रेन चलाने का क्रेडिट सांसद अनिल बलूनी को मिला तो ऐतिहासिक नामकरण करने का क्रीडिट सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम रहा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही बुधवार से कोटद्वार- दिल्ली के बीच सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया। यह रेलगाड़ी रोजाना सुबह 7:00 बजे से दिल्ली से कोटद्वार के लिए चलेगी। अपराहन 1:40 पर कोटद्वार पहुंचेगी । कोटद्वार से अपराहन 3:20 पर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। रात्रि 9:50 पर दिल्ली पहुंचेगी। नजीबाबाद -मौजमपुर – बिजनौर- हल्दौर- चांदपुर मंडी -धनोरा – गजरौला हापुड़ व गाजियाबाद इसके स्टॉपेज होंगे ।लंबे समय से गढ़वाल एक्सप्रेस के नहीं चलने से यात्रियों व पर्यटकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। सिद्धबली एक्सप्रेस की टाइमिंग पूर्व में चलने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस की टाइमिंग की तरह ही रखी गयी है। दोपहर 3 .20 पर दिल्ली की ओर रवाना होने वाली इस एक्सप्रेस को दूरदराज के पर्वतीय इलाके के यात्री व पर्यटक भी आसानी से पकड़ लेंगे। कुछ समय पहले राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने सिद्धबली और पूर्णागिरि एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा की थी। अभी भी कोटद्वार से एक और ट्रेन चलाये जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। बीते काफी समय से मसूरी एक्सप्रेस में लगने वाले डिब्बे भी नहीं लग रहे हैं।वर्चुअल माध्यम से हुए उदघाटन कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, वन मंत्री हरक सिंह रावत, सांसद तीरथ सिंह रावत एवम विधायक दिलीप सिंह रावत तथा उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक नवीन गुलाटी सहित कोटद्वार के गणमान्य लोग मौजूद रहे।