उत्तराखंड से उत्तरप्रदेश रवाना हुई रोडवेज की 4 बसें,प्रयागराज में फँसे छात्रों की होगी घर वापसी
देहरादून । उत्तराखंड से बाहर दूसरे प्रदेशों में फंसे छात्रों को उत्तराखंड लाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है, त्रिवेंद्र सरकार ने पहले राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को उत्तराखंड पहुंचाया, जिसमें कोटा से 411 छात्र उत्तराखंड पहुंचे । वही 80 छात्र उत्तराखंड के इलाहाबाद में फंसे हुए हैं, जिनको उत्तराखंड लाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की 4 बसें आज देहरादून से रवाना हो हैं,एसडीआरएफ के 6 जवान भी छात्रों को लाने के लिए बसों में इलाहाबाद रवाना हो गए हैं । सरकार की यह कोशिश एक तरफ से सराहनीय है कि जो छात्र दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं उनको छात्र अपने प्रदेश में लाने का काम कर रही है बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पहुंचने पर छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद छात्रों को होम कोरोटाइन्ट किया जाएगा ।