उत्तराखंड में कोरोना की वजह से 50 लोगों की मौत,104 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि,देहरादून में बढ़े मामले
देहरादून । उत्तराखण्ड में कोरोना का क़हर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में बुधवार को 104 नए मरीज मिले हैं. जबकी ल आज 81 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. उत्तराखण्ड में कुल संक्रमितों की संख्या 3785 हो गई है. जबकि अबतक 50 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिलेवार मौत के आँकड़ों की बात करें तो देहरादून – 28, नैनीताल- 08, पौडी गढ़वाल- 04, ऊधमसिंह नगर- 03, टिहरी गढ़वाल- 02, अल्मोड़ा- 02, बागेश्वर – 01, चंपावत – 01, रुद्रप्रयाग – 01, उत्तरकाशी – 01 मौत शामिल है.
प्रदेश में अब कुल कोरोना वायरस COVID-19 एक्टिव संक्रमितों की संख्या 754 है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी,हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 52, नैनीताल में 24, उत्तरकाशी में 08, पिथौरागढ़ में 07, उधमसिंहनगर में 06 जबकी हरिद्वार में 05, पौडी गढ़वाल और चंपावत में 1– 1 मरीज आए हैं. अब तक उत्तराखण्ड में 2948 मरीज ठीक हो चुके हैं यानी कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसमें से 33 मरीज राज्य से बाहर भी जा चुके हैं.