उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी,दिसम्बर से पहले सरकारी नौकरी का सपना होगा साकार,तीरथ सरकार ने दिए निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है,सरकारी नौकरी का सपना संजोए युवाओं का सपना सरकारी नौकरी लगने का उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पूरा हो सकता है। तीरथ सरकार की कोशिश है कि जिन पदों पर भर्तियां निकली हैं और जिन पदों पर भर्तियां निकलनी है उन्हें दिसंबर से पहले पूरा कर लिया जाए। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह ने इस संबंध में आज लोक सेवा आयोग,सेवा अधिनस्थ चयन आयोग, चिकित्सा चयन बोर्ड के साथ बैठक की,जिसमे उन्होंने भर्तियों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, बताया जा रहा है कि दिसंबर से पहले सभी खाली पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है,कई भर्तियों को कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भी स्थगित किया था जिन्हें जल्द ही आयोजित किया जाएगा, हजारों पदों पर भर्तियां निकली हैं जो स्थगित हुई हैं उन भर्ती परीक्षाओं को जुलाई महीने से शुरू किया जा सकता है, दिसंबर तक सभी भर्ती परीक्षाओं को पूरा किया जा सकता है, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह का कहना है कि आज उन्होंने बैठक में भर्ती में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, सरकार की कोशिश है की खाली पदों को जल्दी भरा जाए।