एलटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभियार्थियों के लिए बड़ी खबर,जानिए कब हो सकती है परीक्षा
देहरादून। एलटी भर्ती परीक्षा शामिल होने वाले अभियार्थियों के लिए बड़ी खबर,सेवा अधिनस्थ चयन आयोग कोविड महामारी में स्थगित की गई परीक्षओं को आयोजित करने की तैयारियों में जुट गया है। प्रदेश सरकार के द्धारा भी आयोग को दिशा निर्देश प्राप्त हुए है कि जो परीक्षाएं स्थगित हुई हैं या फिर जो परीक्षाएं आयोजित होनी है,उनमें आयोग तेजी लाएं। इसी को देखते हुए आयोग सबसे पहले उन परीक्षओं को आयोजित कराने जा रहा है जो कोवडि की दूसरी लहर को देखते हुए स्थगित हुई थी। एलटी भर्ती परीक्षा जो 25 अप्रैल 2021 को आयोजित होनी थी,और कोविड के चलते प्रदेश सरकार के निर्देश पर परीक्षा को स्थगित किया गया था,वही परीक्षा अगस्त महीने में हो सकती है। आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी का कहना है कि आयोग की कोशिश है जो परीक्षाएं स्थगित हुई है उन्हे अब जल्दी आयोजित किया जाएं। इसी दिशा में एलटी भर्ती परीक्षा भी अगस्त महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है। जल्दी ही एलटी भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।