बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन की दिशा में रामनगर बोर्ड ने बढ़ाए कदम,एक सप्ताह के भीतर मांगा ब्यारा
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम बनाने की कसरत में रामनगर बोर्ड ने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए, कोविड-19 की वजह से इस बार जहां 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी वहीं अब शिक्षा विभाग के द्वारा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को नंबर देने का फार्मूला भी तय हो चुका है ऐसे में रामनगर बोर्ड ने अब मूल्यांकन कराने की दिशा में कदम बढ़ा दिए पहली बार ऐसा होगा जब विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड बिना परीक्षा के परीक्षार्थियों को अंक देगा। हालांकि अंक बोर्ड परीक्षार्थियों के पिछले कक्षाओं के आधार पर देगा जिसके लिए मानक तय हो चुके हैं। लेकिन दिन इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक परीक्षा छूट गई थी उन छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने का मौका रामनगर बोर्ड देगा जिसके लिए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की सचिव अनीता तिवारी ने एक आदेश जारी किया है जिसके तहत उत्तराखंड के सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को उन छात्रों का विवरण बोर्ड को देना होगा जिनकी 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं छूट गई है, 1 सप्ताह के भीतर यह ब्योरा बोर्ड को देना होगा जिसके बाद जल्द ही पुनः तिथि निर्धारित कर बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।