कोविड कर्फ्यू को लेकर सरकार कल लेगी फैसला,शिक्षकों और छात्रों की नजर एसओपी पर टिकी
देहरादून। उत्तराखंड सरकार के द्वारा 28 जून सुबह 6:00 बजे तक कोविड-19 को लागू किए जाने के आदेश हुए हैं,जिसको देखते हुए कल सरकार फिर से कोविड कर्फ्यू को लेकर कोई फैसला ले सकती हैं, जिस पर उत्तराखंड के शिक्षकों की नजरें लगी हुई है, कि आखिर कल कोविड कर्फ्यू को लेकर जो s.o.p. जारी होगी उसमें 1 जुलाई से स्कूलों को खोलने को लेकर क्या कोई दिशानिर्देश भी प्राप्त होते हैं, कोविड-19 को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पहले ही स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को इस बार जल्दी घोषित कर दिया, जिसकी बाद से उत्तराखंड में स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक घोषित किया गया था, ऐसे में 1 जुलाई से उत्तराखंड में स्कूल खुलेंगे या नहीं खुलेंगे इस पर फैसला सरकार को लेना है, अगर स्कूल खुलेंगे तो किन नियमों के तहत स्कूल खुलेंगे और छात्रों को स्कूल बुलाया जाएगा या नहीं बुलाया जाएगा इसका फैसला जहां सरकार को करना है। वही अगर सरकार शिक्षकों को स्कूल बुलाती है तो फिर किन नियमों के तहत शिक्षकों को स्कूल बुलाया जाएगा,इसको लेकर भी सरकार को नियम तय करने हैं,क्योंकि अभी तक सरकारी कार्यालयों में 50% उपस्थिति के साथ सरकारी कार्यालय खुल रहे हैं, लेकिन अगर स्कूल खुलते हैं तो क्या सभी शिक्षकों के लिए स्कूल खुलेंगे और ऑनलाइन पढ़ाई शिक्षक स्कूल से कराएंगे इसको लेकर भी स्थिति स्पष्ट की जानी बाकी है,इसीलिए कल की s.o.p. पर सभी शिक्षकों की नजरें लगी हुई है,क्योंकि सरकार ने मैदानी जनपदों से पहाड़ जाने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 की नेगिटिव रिपोर्ट के साथ क्वॉरेंटाइन एक हफ्ते रखने का निर्णय अभी तक की s.o.p. में लिया है,ऐसे में यदि जो शिक्षक मैदान से पहाड़ जाएंगे क्या उनको कोविड-19 की नेगिटिव रिपोर्ट भी ले जानी होगी यह भी संशय बना हुआ है, और मैदान से पहाड़ जाने वाले शिक्षक 7 दिन अगर क्वारंटाइन रहते हैं तो क्या उन्हें स्कूल खुल जाने से पहले ही मैदान से पहाड़ जाना होगा, यह वह तमाम शंसय है जिनको सरकार को दूर करना होगा, हालांकि जो s.o.p. कल जारी होगी और यदि अगर सरकार कोविड कर्फ्यू बढ़ाती है, तो फिर क्या कुछ दिशानिर्देश स्कूलों को खोलने को लेकर उसमें होंगे इससे भी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, हालांकि कयास ही लगाए जा रहे हैं कि 1 जुलाई से स्कूल खुल सकते हैं, और शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई स्कूलों से कराएंगे। खैर देखना यह होगा कि आखिर कल जब सरकार को भी कोविड कर्फ्यू को लेकर फैसला लेती है तो फिर क्या उसमें स्कूलों को खोलने और किन नियमों के साथ स्कूल खुलेंगे उसको लेकर भी दिशा निर्देश प्राप्त होते हैं इस पर सभी की नजरें रहेंगे।