उत्तराखंड से बड़ी खबर

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों में अंगेजी में पढ़ने के लिए होगा कड़ा इम्तिहान,स्क्रीनिंग परीक्षा में अव्वल रहने पर ही मिलेगी अटल स्कूलों में तैनाती

देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जहां एक तरफ उत्तराखंड में 190 अटल उत्कृष्ट स्कूलों का शुभारंभ करना शुरू कर दिया है वहीं दूसरी तरफ अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है खास बात यह है कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सरकारी स्कूलों के शिक्षक ही पढ़ आएंगे लेकिन अटल उत्कृष्ट विद्यालय में वही शिक्षक पढ़ाएंगे जो स्क्रीनिंग टेस्ट में पास होंगे जिसके लिए रामनगर बोर्ड स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए देहरादून और हल्द्वानी में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे जिसके लिए देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी और नैनीताल की मुख्य शिक्षा अधिकारी को मुख्य नियंत्रक परीक्षा अधिकारी बनाया गया है जिसके लिए देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी और नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी को परीक्षा केंद्रों का ब्यौरा रामनगर बोर्ड को भेजना होगा, गढ़वाल मंडल में 834 प्रवक्ता और 824 एलटी शिक्षक स्क्रीनिंग परीक्षा देंगे तो वही हल्द्वानी में 559 प्रवक्ता और 652 एलटी शिक्षक स्क्रीनिंग परीक्षा देने। परीक्षा जुलाई महीने के द्वितीय सप्ताह में आयोजित कराई जाएगी। कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा में कोविड नियमों का पालन भी कराने के निर्देश रामनगर बोर्ड ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दी है। कुल मिलाकर अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद जल्द ही खाली पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। लेकिन स्क्रीनिंग परीक्षा की खास बात यह है कि 797 पदों पर 5 गुना ज्यादा आवेदन शिक्षकों के प्राप्त हुए हैं जिसमें अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तैनाती पाने के लिए शिक्षकों के बीच कड़ा इम्तिहान भी इस परीक्षा में देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!