कुम्भ ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी पर लगा रेप का आरोप,महिला सन्त ने लगाया आरोप
हरिद्वार : उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए बड़ी खबर है. बता दें कि एक बार फिर खाकी पर बड़ा दाग लगा है। जी हां बता दें कि महिला संत ने पुलिसकर्मी पर रेप का आरोप लगाया है। वहीं महिला का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने उसकी मदद नहीं की जिसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली और अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई है. मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आश्रम का है जहां महिला संत (47) का आरोप है कि कुंभ मेले के दौरान ड्यूटी पर आए पुलिस कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह से उनकी मुलाकात एक आश्रम में हुई थी. इस दौरान दिलीप ने उनके आश्रम में कमरा लेकर रहने की बात कही जिसे महिला संत ने मान लिया और उसे कमरा दे दिया. आश्रम में कमरा मिलने पर कॉन्स्टेबल दिलीप वहीं रहने लगा. महिला संत का आरोप है कि एक रात दिलीप उनके कमरे में घुस आया और उनके साथ बलात्कार किया. महिला संत ने सिपाही पर नकदी और जेवरात चोरी कर ले जाने का भी आरोप लगाया है. महिला संत का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई शहीं की गई जिसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली। और अब कोर्ट के आदेश पर श्यामपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल देहरादून का रहने वाला है और वर्तमान में टिहरी जिले में तैनात है. पीड़िता ने सिपाही पर नकदी और जेवरात चोरी कर ले जाने का भी आरोप लगाया है. मामले की जांच कर रही है. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएगा उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.