उत्तराखंड से बड़ी खबर,स्कूलों को खोलने पर कल हो सकता है फैसला,शिक्षा मंत्री कल ले सकते है चौंकाने वाले निर्णय
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के बाद अब मंत्री भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं,अपने-अपने विभागों की समीक्षा बैठक मंत्री करने जा रहे हैं। वही खास बात यह है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कल शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है,जिसमें मुख्यमंत्री की तर्ज पर शिक्षा मंत्री बड़े फैसले ले सकते हैं, जिस तरीके से प्रदेश हित में बड़े निर्णय पिछले कुछ घंटों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा लिए गए हैं, ठीक उसी तर्ज पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी कल होने वाली बैठक में बड़े निर्णय ले सकते हैं। वहीं स्कूलों को खोलने को लेकर भी कल की बैठक में मंथन होगा । कल 11:00 बजे से विधान सभा में जहां शिक्षा मंत्री शिक्षा विभाग के सचिव, महानिदेशक और निदेशालय स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वही अधिकारियों की बैठक से पहले राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों और विकासखंड और मंडल के विभागीय अधिकारियों के साथ भी शिक्षा मंत्री बैठक बैठक करेंगे। जिसने स्कूलों को खोले जाने पर फीडबैक लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि कल स्कूलों को खोलने की स्थिति पर फैसला लिया जा सकता है । शिक्षा विभाग की कल होने वाली बैठकों पर प्रदेशभर के शिक्षकों के साथ छात्रों की भी नजरें लगी हुई है। आखिर शिक्षा मंत्री क्या कुछ फैसले कल होने वाली बैठक में और स्कूलों को खोलने पर निर्णय लेंगे।