पीडब्ल्यूडी मंत्री के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी,सड़क बनाने का बजट नहीं हुआ खर्च,तो होगी कर्रवाई
देहरादून। पीडब्ल्यूडी मंत्री बनने के बाद पहली बार पीडब्ल्यूडी मुख्यालय पहुंचे सतपाल महाराज ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें महाराज ने सड़कों की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए । इसके लिए वह गुणवत्ता जांचने की दिशा में भी काम करेंगे वही सड़कों की स्थिति बेहतर करने के भी निर्देश महाराज ने दिए हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण जो निर्देश उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में दिए हैं, वह यह है कि जो अधिकारी आवंटित बजट को खर्च नहीं कर पाएंगे उनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी । यानी कि अधिकारियों को सड़कों को बनाने को लेकर जो बजट सरकार के द्वारा रिलीज किया जाएगा। उस बजट से अधिकारी सड़क नहीं बनाते हैं तो उनके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। जिससे अधिकारियों के प्रमोशन में दिक्कत खड़ी हो सकती है। वहीं सतपाल महाराज का कहना है कि पर्यटक स्थलों के बीच की दूरी को कम करने के भी प्रस्तावों पर काम किया जाए साथ ही धार्मिक स्थलों के बीच जो दूरी है उनकी दूरी भी सड़कों के माध्यम से कम किए जाने के प्रस्ताव अधिकारी बनाएं जिससे पर्यटकों और श्रद्धालुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने के लिए जहां समय की बचत होगी वहीं इससे पेट्रोल और डीजल की भी बचत होगी