सीमा जौनसारी ने संभाला शिक्षा निदेशक का पदभार,छात्रों और शिक्षकों के हित में निर्णय लेने के दिए अधिकारियों को निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में आज हुए बड़े स्तर पर बड़े अधिकारियों के तबादलों के बाद अधिकारियों ने नई जिम्मेदारी संभालना भी शुरू कर दिया है,सीमा जौनसारी ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा का पदभार ग्रहण कर लिया है. सीमा जौनसारी अभी तक निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण के पद पर कार्यरत थी.पदभार ग्रहण करने के पश्चात् जौनसारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए निर्देश भी दिए,सीमा जौनसारी ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का प्रभावी संचालन करने,बोर्ड परीक्षाफल जल्द तैयार करने,ऑनलाइन शिक्षण कार्य बेहतर तरीके से सुचारू रूप से करने के निर्देश जहां दिए हैं वही अध्यापकों की पदोन्नति को प्रथमिकता से किए जाने की भी बात कही है, इसके साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता हेतु संचालित कार्यक्रम एवं शिक्षक तथा अन्य कार्मिको के सेवा एवं अन्य निदेशालय पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने की बात कही है।
शिक्षा विभाग की तेज तर्रार अधिकारियों में एक है सीमा जौनसारी
माध्यमिक शिक्षा की नई शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी शिक्षा विभाग की तेज तरार अधिकारियों में एक मानी जाती है,अपने निर्णय और लीडरशिप के तहत सबको साथ लेकर चलने और बेहतर समन्वय के साथ काम करना भी सीमा जौनसारी की खूबी है, शिक्षा विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सीमा जौनसारी अब तक बखूबी बेहतर ढंग से निभा चुकी हैं, अपर शिक्षा महानिदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक के साथ निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की भी जिम्मेदारी सीमा जौनसारी बेहतर ढंग से निभा चुकी हैं,ऐसे में छात्रों के भविष्य को लेकर लिए जाने वाले निर्णय और शिक्षकों की समस्याओं को दूर किस तरीके से सीमा जौनसारी करती हैं इस पर सभी की नजरें सीमा जौनसारी पर लगी हुई है।