शिक्षकों में जगी तबादलों की आस,शिक्षा महानिदेशक ने कमेटी का किया गठन
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है,यह खबर उन शिक्षकों के लिए है जो धारा 27 के तहत तबादले की चाह रखते हैं,और वह वास्तव में तबादले के हकदार भी हैं, शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडेय ने शिक्षा विभाग में होने वाले धारा 27 के तहत तबादलों के लिए कमेटी बना दी है,जो तबादला एक्ट के तहत धारा 27 के तहत होने वाले तबादलों के लिए विभागीय स्तर पर आवेदनों की स्क्रीनिंग करेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेश की अध्यक्षता में जहां माध्यमिक के शिक्षकों और कार्मिकों के लिए कमेटी बनाई गई है,और उपनिदेशक को सदस्य सचिव कमेटी में बनाया गया है, तो वही उपनिदेशक विधि भी समिति में नामित किए गए हैं। जबकि प्रारंभिक शिक्षा में भी प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को अध्यक्ष बनाया गया है,जबकि उपनिदेशक शिक्षक सेवाएं सदस्य सचिव कमेटी में होंगे,जबकि विधि अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा भी सदस्य में कमेटी में रहेंगे। समिति द्वारा निदेशालय को प्राप्त समस्त प्रस्ताव प्रकरणों को धारा 27 के तहत प्रावधानों के अंतर्गत परीक्षण कर तदनुसार परिपक्व प्रस्ताव महानिदेशालय को उपलब्ध कराने होंगे, जिसके बाद महानिदेशालय कार्यालय शासन को धारा 27 के तहत शिक्षकों के आवेदन को तबादले के लिए भेजेगा। यानी कुल मिलाकर तबादला एक्ट के तहत धारा 27 के तहत होने वाले तबादलों के लिए अब शासन में अंबार नहीं लगेगा बल्कि शिक्षा विभाग स्क्रीनिंग करके जरूरतमंद शिक्षकों के ही प्रस्ताव तबादले के लिए शासन को भेजेगा जिससे कि आसानी से शिक्षा विभाग में जरूरत रखने वाले शिक्षकों के तबादले धारा 27 में हो सकेंगे अभी तक शिक्षा विभाग धारा 27 के अंतर्गत जितने भी आवेदन प्राप्त होते थे उन सभी को शासन को भेज दिया करता था जिससे कि शासन में धारा 27 में तबादलों को करने में खासी मशक्कत भी करनी पड़ती थी। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने कमेटी बनाकर उन शिक्षकों को राहत दे दी है जो वास्तव में धारा 27 के तहत तबादले के लिए है योग्य है।