सीएम के विधानसभा क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम का ऐलान,सड़क से लेकर सदन तक सरकार के खिलाफ विपक्ष भरेगा हुंकार
देहरादून । कुमाऊं मंडल से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस के मिशन 2022 का चुनावी शंखनाद कर दिया है। प्रीतम सिंह दो दिवसीय हल्द्वानी और उधमसिंह नगर जनपद के दौरे पर हैं। इन दोनों जनपदों में लगभग 1 दर्जन से अधिक स्वागत कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत करनी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में भी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कार्यक्रम है जहाँ वह कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 में जुटने का आह्वान करेंगे।
मीडिया से बात करते हुए प्रीतम सिंह बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। प्रीतम सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा सरकार में पिछले साढ़े चार साल में राज्य हित में कोई काम नहीं किया है। प्रदेश की जनता इस सरकार की नीतियों से त्रस्त हो गई। इस सरकार की जनविरोधी नीतियों को सड़क से लेकर सदन तक जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार और केंद्र सरकार पर भी कटाक्ष किया । प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदलने के सिवा और कुछ काम नहीं किया। उत्तराखंड को बीजेपी के दो रावतों ने बर्बाद किया है, तो वहीं केंद्र सरकार में बैठी दो बैलों की जोड़ी ने देश में महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मीडिया में लगातार सीएम के चेहरे को लेकर कांग्रेस से सवाल हो रहे हैं, ऐसे में प्रीतम सिंह ने एक फिर साफ़ किया कि चेहर राहुल गांधी और सोनिया गांधी का है। सब मिल कर सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।