22 अगस्त को रोड़वेज की बसों में नहीं पड़ेगा किराया,जानिए वजह और पढ़िए किसकों मिलेगा लाभ
देहरादून : 22 अगस्त को भाई-बहनों का त्यौहार है। बहनें अभी से तैयारी में जुट गई है। जिनके भाई बॉर्डर में हैं या घर से दूर हैं और त्यौहार पर घर नहीं आ पा रहे हैं वो बहनें भाइयों को अभी से राखी भेज रही हैं और कुछ भेज चुकी हैं। वहीं भाई भी बहनों के लिए तोहफे भेज रहे हैं औऱ कुछ सोच रहे हैं कि इस रक्षाबंधन बहन को क्या गिफ्ट दें। वहीं इस बीच उत्तराखँड सरकार ने बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दे दिया है।
जी हां बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने रक्षा बंधन पर बहनों को प्रदेश भर में रोडवेज बसों में फ्री यात्रा करने का तोहफा दिया है। इसका आदेस उत्तराखंड के सचिव रंजीत सिन्हा ने जारी किया है।बहनों को रक्षाबंधन पर यात्रा में कोई दिक्कत न हो इसके लिए राज्य सराकर ने पूरी तैयारी कर ली है। रक्षा बंधन पर उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में महिलाओं के लिए निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस सुविधा से प्रदेश की महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए सुगमता से प्रदेश में आवागमन कर सकेंगी।