हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग से जवाब किया तलब,ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारियों को लेकर आज होगी सुनवाई,विभाग देगा कोर्ट में जवाब
देहरादून । कोरोना वायरस महामारी के बीच जहां प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है । वही लॉक डाउन की वजह से उत्तराखंड में छात्रों को शिक्षा विभाग कैसे ऑनलाइन पढ़ाई कर आएगा इसको लेकर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है । साथ ही शिक्षा विभाग को हाईकोर्ट में जवाब भी देना है, आखिर शिक्षा विभाग ने क्या कुछ तैयारियां लॉक डाउन के चलते छात्रों की पढ़ाई को लेकर की है । आपको बता दें कोर्ट ने शिक्षा विभाग से कुछ दिन पहले ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर जवाब दाखिल करने का फैसला सुनाया था । जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जल्दबाजी में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में ऑनलाइन पढ़ाई व्हाट्सएप, फेसबुक,और यहां तक की मोबाइल ऐप और टीवी चैनलों के जरिए भी पढ़ने को लेकर आदेश जारी किया था । लेकिन यह आदेश विभाग के द्वारा तभी जारी किया गया जब कोर्ट ने विभाग से ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारियों के बारे में जवाब मांगा । ऐसे में आज कोर्ट में सुनवाई होनी है और शिक्षा विभाग को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना है । ऐसे में देखना होगा कि आखिर शिक्षा विभाग की तैयारियों से कोर्ट कितना सहमत होता है, और क्या सहमत न होने पर शिक्षा विभाग को किसी तरीके से फटकार लगाता है ।
बड़ा सवाल कैसे होगी ऑनलाइन पढाई
बेशक उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई का मामला कोर्ट में सुना जा रहा हो, लेकिन सवाल यह है आखिरकार कैसे उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में जहां मोबाइल नेटवर्क तक काम नहीं करता है वहां कैसे ऑनलाइन पढ़ाई हो पाएगी । ऐसे में देखना ही होगा कि क्या शिक्षा विभाग उत्तराखंड में तमाम उन तथ्यों को भी कोर्ट में रखेगा जो ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बाधा बन सकती हैं या केवल अपना इतना ही पक्ष रखेगा कि उन्होंने सभी जिलों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने के आदेश दे दिए हैं