शिक्षा मंत्री ने जिस अधिकारी की जिम्मेदारी की कम,शिक्षा सचिव ने उस अधिकारी को बनाया सबसे करीबी
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश पर कुछ दिनों पहले हरिद्वार से मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद से छुट्टी होने वाले आनंद भारद्वाज को शिक्षा सचिव राधिका झा ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए शिक्षा विभाग में लगे कोर्ट केस को निपटाने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। खास बात यह है कि आनंद भारद्वाज शासन स्तर पर सचिव कार्यालय में प्राप्त होने वाले कोर्ट केस से संबंधित पत्रावलीओं का ससमय निस्तारण सुनिश्चित भी कराएंगे। साथ ही आनंद भारद्वाज बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण प्रश्नों के निस्तारण हेतु निदेशालय एवं शासन के मध्य समन्वय का कार्य भी करेंगे। लेकिन खास बात यह है कि आनंद भारद्वाज सचिवालय स्थित शिक्षा सचिव राधिका झा के कार्यालय में भी बैठेंगे जो कि शिक्षा विभाग के अधिकारी के लिए बड़ी बात है।