विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षकों के लिए आज का दिन अहम,सीएम करेंगे अधिकारियों और शिक्षक पदाधिकारियों के साथ बैठक
देहरादून। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के शिक्षकों के लिए आज का दिन बड़ा अहम होने वाला है,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजकीय शिक्षक संगठन की लंबित मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक करेंगे। बैठक शाम 4:00 बजे से सचिवालय में होगी। बैठक को लेकर राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह माँजिला का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उन्होंने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा था। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही विभाग के द्वारा नहीं की गई है और इन्हीं मांगों को लेकर आज बैठक में चर्चा होगी। मुख्यमंत्री से उनकी उम्मीदें हैं कि शिक्षकों की मांगों को लेकर जो मांगे वह बैठक में रखेंगे मुख्यमंत्री उसे पूरा करेंगे। हालांकि बैठक में राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी मौजूद नहीं होंगे। कमल किशोर डिमरी का कहना है कि उन्हें देर में बैठक की सूचना मिली इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।