तय तिथि पर ही बिना रावल की मौजूदगी में खुलेंगे बाबा केदार के कपाट,महाराज बोले पुनः करेंगे तिथि बढ़ाने का अनुरोध
देहरादून । उत्तराखंड में 26 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है । वहीं कोराना वायरस महामारी के देखते हुए और बद्रीनाथ धाम के रावल को उत्तराखंड पहुंचने पर कोरोनटीन कर दिया गया है,साथ ही बद्रीनाथ धाम के कपाट की तिथि खुलने को आगे बढाते हुए 15 मई कर दिया गया है। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट की तिथि आगे बढ़ाए जाने को लेकर भी मंदिर के हकहकूकधारियों ,पुजारियों के बीच बैठक हुई जिसमें तारिख न बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यानी केदारनाथ धाम के कपाट तय तिथि के अनुसार 29 अप्रैल को ही खुलेंगे। वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि यदि केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खुलेंगे तो फिर कपाट रावल के द्धारा नामित पुजारी के द्धारा कपाट खोले जाएंगे और रावल कपाट खुलते समय मौजूद नहीं होंगे,फिर भी सरकार कपाट की तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध करेगी। आपको बतादे की केदारनाथ धाम के रावल भी उत्तराखंड पहुंच गए हैं और उन्हें उखीमठ में कोरोनटिन किया किया गया है।