Uncategorized

फाॅरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग,OMR सीट की डुप्लीकेट काॅपी को लेकर भी शिकायत

देहरादून। रविवार को सेवा अधिनस्थ चयन आयोग के द्धारा सम्मपन कराई गई फाॅरेस्ट गार्ड की परीक्षा हर तरफ से सवाल के घेरे में आ गई है। परीक्षा में जहां ब्ल्यूटूथ डिवाईस से नकल कराई जाने पर पर कई जगहों पर मुकदमे दर्ज हुए है वहीं ओएमआर सीट की फोटों शोसल मीडिया में वायरल होने को लेकर परीक्षा सवालों के घेरे में आती हुई नजर आ रही है। जिसको लेकर परीक्षा में शामिल अभ्यार्थी परीक्षा को रद्द कर दोबारो से परीक्षा कराने की मांग कर रहे है। कई अभियार्थिंयो ने आज भी सेवा अधिनस्थ चयन आयोग के कार्यालय पहुंचकर आयोग के सचिव संतोष बडोनी से परीक्षा रद्द कराने की मांग की है।

ओएमआर सीट की डुप्लीकेट काॅपी को लेकर भी सवाल

ओएमआर सीट की डुप्लीकेट काॅपी को लेकर भी अभियार्थिंयों के द्धारा शिकायत की गई है। अभियार्थिंयों का कहना कि फाॅरेस्ट गार्ड की परीक्षा में दी गई ओएमआर सीट इस बार इतनी घटिया थी कि जो ओएमआर सीट की काॅफी अभियार्थिंयों को घर ले जाने के लिए मिलती है उस पर ओरिजिनल ओएमआर सीट के काॅर्बन से कुछ भी काॅपी नहीं हो पाया है,जिससे जो डुप्लीकेट काॅपी की ओएमआर सीट उन्हे मिली है उससे उन्हे ये पता नहीं चल पा रहा है कि उनहोने परीक्षा में किस सवाल का सही जवाब क्या दिया जो उनके पास हो,अभियार्थिंयों की माने तो परीक्षा में धांधली कराने के लिए ऐसा किय गया है,क्योंकि इससे पहले की परीक्षाओं में ऐसा नहीं होता था कि जो डुप्लीकेट काॅपी की ओएमआर सीट उनहे मिलती थी उस पर कुछ अंकित न हो लेकिन इस बार फाॅरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा में दी गई ओएमआर सीट की डुप्लीकेट काॅपी पर कुछ भी नहीं छप पाया है जिससे अभियार्थिंयों में इस बात की आशंका बढ़ी हुई कि परीक्षा में बडे़ स्तर पर धांधली हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!