उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी के खिलाफ कांग्रेस ने दी तहरीर,राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस हुई आक्रमक
देहरादून। भाजपा महिला मोर्चा के एक कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के ऊपर उत्तराखंड भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम के द्वारा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण अभद्र अमर्यादित एवं अशिष्ट टिप्पणी की गई । उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने साथियों संग दुष्यंत गौतम के खिलाफ कोतवाली पलटन बाजार एवं कप्तान देहरादून को तहरीर दी है। दसोनी ने कहा कि सभ्य समाज में और राजनीतिक शुचिता के माहौल में इस तरह की शब्दावली और भाषा शैली का कोई स्थान नहीं है। दसोनी ने कहा कि दुष्यंत गौतम ने एक राष्ट्रीय नेता के खिलाफ दिए अपने वक्तव्य से उत्तराखंड देव भूमि को शर्मसार ही नहीं किया बल्कि राजनीतिक गरिमा और मर्यादा को भी तार-तार कर दिया। दसौनी ने पुलिस प्रशासन से मांग की की दुष्यंत गौतम के द्वारा की गई टिप्पणी ने ना सिर्फ राहुल गांधी की छवि को धूमिल किया है बल्कि देश के असंख्य कांग्रेस जनों की भावनाओँ को आहत किया है ।दसौनी ने मांग की है कि पुलिस प्रसाशन इस प्रकरण की जांच करा दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही करे।दसौनी ने यह भी कहा कि यदि पुलिस प्रसाशन गौतम पर 48 घण्टे तक कोई कार्यवाही नही करता तो वह सी जे एम कोर्ट जाकर इस्तगासा दाखिल कराएंगे। तहरीर देने वालों में पार्षद कोमल बोहरा,उर्मिला थापा विशाल मौर्या, रीटाकुमार ,मदनलाल, मोहन काला ,आदर्श सूद ,कार्तिक चांदना ,सईद जमाल सलमान अहमद गगन छाछड़ इत्यादि शामिल थे