गन्धे पानी का गड्ढा देख अधिकारियों पर भड़के बीजेपी विधायक,डीएम ने दिया गढ्ढे को ठीक करने के लिए एक सप्ताह
देहरादून। स्मार्ट सिटी के नाम पर राजधानी देहरादून को विकसित करने का दावा खुद विकास भवन देहरादून के सामने सड़को पर बहता हुआ नज़र आया। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सर्वे चौक के पास कार्यक्रम से चंद कदम की दूरी पर सड़क में बहते गंदे पानी को देखकर स्थानीय राजपुर रोड विधायक खजान दास इस कदर नाराज हुए की डीएम देहरादून और सीडीओ देहरादून को मौके पर ले जाकर जमकर लताड़ लगाई। साथ ही एक हफ्ते के भीतर सड़क को दुरस्त नही किया गया तो फिर किसी भी हद तक जाने की भी बात कह डाली। वहीं स्थानीय लोगो का आरोप है की लगातार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार विभाग सुध नहीं लेता। साफ है की विकास की गंगा विकास भवन के बाहर ही बह रही है। दूसरी तरफ डीएम देहरादून आर राजेश कुमार का कहना है की वो लगातार लापरवाही बरतने वाले विभागों और अधिकारियों से जवाब तलब कर रहे है। साथ ही इस मामले को लेकर भी संबंधित विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर बोल गया है की एक सप्ताह के भीतर इसको ठीक किया जाए।