उत्तराखंड से बड़ी खबर

ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल के ऐलान पर ऊर्जा विभाग ने की अपील,उपभोक्ताओं के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने की अपील

देहरादून। ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों के द्वारा 6 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी को देखते हुए ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ताओं को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर भी काम करना शुरू कर दिया, किसी को देखते हुएउत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) अपने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्मानित उपभोक्ता प्रदेश के किसी भी हिस्से से टोल फ्री नंबर 1912 पर अपनी शिकायत/ सूचना दर्ज करा सकते हैं। ताकि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन सम्मानित उपभोक्ताओं की विद्युत समस्या का निदान यथाशीघ्र कर सके , उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन का टोल फ्री नंबर 1912 कंट्रोल रूम से जुड़ा है तथा यह कंट्रोल रूम लगातार 24 घंटे कार्य करता रहता है। हालांकि सभी की नजरें भी इस बात पर लगी हुई है कि आखिर 6 अक्टूबर यानी कल से ऊर्जा विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं या नहीं, खैर आज मुख्यमंत्री के साथ होने वाले ऊर्जा विभाग के कर्मचारी संगठनों पर भी सबकी नजरें आखिर क्या कुछ के मंत्री के साथ बैठक से कर्मचारियों की मांगों पर फैसला निकलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!