उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा पाएंगे फीस आदेश जारी,पुस्तकों की दुकान खोलने के भी आदेश
देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर
- शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किए दो आदेश
- प्राइवेट स्कूलों के द्वारा फीस वृद्धि न किए जाने का आदेश शिक्षा सचिव ने किया जारी
- पुस्तक विक्रेताओं की दुकान खोलने को लेकर सभी जिला अधिकारियों को किया आदेश जारी
- शिक्षा सचिव ने शैक्षणिक सत्र 2020 – 21 में स्कूलों के द्वारा किसी भी तरह की फीस में वृद्धि न करने का आदेश जारी
- प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों के द्वारा स्वेच्छा से फीस जमा करने की भी शिक्षा सचिव ने कहीं बात केवल एक महीने की ही फीस जमा करें अभिभावक जो स्वेच्छा से करना चाहते हैं जमा
- फीस जमा करने के लिए अभिभावकों स्कूलो पर नही बनाएंगे दबाव
- प्राइवेट स्कूलों में नियमित वेतन जारी करने के भी आदेश
- शिक्षा सचिव ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों को आदेश किये जारी
- पुस्तक विक्रेताओं की दुकान खोले जाने को लेकर दिया आदेश
- लॉक डाउन के तहत 1 बजे तक पुस्तक विक्रेताओं की दुकान खोलने के निर्देश
- पुस्तकों की होम डिलवरी करने के भी निर्देश
- अभिभावकों की सहूलियत को देखते हुए पुस्तक विक्रेताओं के नाम पता और फोन नम्बर जारी करने के निर्देश
- पुस्तक विक्रेताओं की दुकान पर सोशल डिस्टेसिंग बनाने के भी निर्देश
देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है कि यहां शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश पर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने निर्देश जारी करते हुए प्राइवेट स्कूलों के द्वारा इस साल शैक्षणिक सत्र 2020- 21 में फीस वृद्धि न किए जाने का आदेश जारी कर दिया है अभिभावकों को इस आदेश से काफी राहत मिलेगी क्योंकि कई प्राइवेट स्कूल हड़ताल किसी न किसी बहाने फीस बढ़ाते थे वही शिक्षा सचिव ने अभिभावकों से फीस जमा करने भी निर्देश दिए है है, जो अभिभावक फीस जमा करना चाहते हैं वह प्राइवेट स्कूलों में फीस जमा कर सकते हैं । लेकिन केवल एक माह की ही फीस स्कूलों को इस दौरान जमा की जाएगी जो अभिभावक फीस जमा करने में सक्षम नहीं है उन पर फीस न लिए जाने के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा साथ ही फीस जमा न करने पर किसी छात्र का नाम भी स्कूल नहीं काट पाएंगे प्राइवेट स्कूलों के द्वारा अपने शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन समय पर जारी नहीं किया जा रहा है जिसको देखते हुए शिक्षा सचिव ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह नियमित वेतन अपने कर्मचारियों और शिक्षकों का जारी करें।
पुस्तक विक्रेताओं की दुकानें खोलने के निर्देश
नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है लेकिन क्लॉक डाउन की वजह से छात्रों को पुस्तके उपलब्ध नहीं हो पा रही थी जिसको देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुस्तकों की दुकान खोलने को लेकर छूट प्रदान की है उसी छूट को देखते हुए शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को आदेश देते हुए लॉक डाउन के दौरान सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक पुस्तक विक्रेताओं की दुकानें खुली रखने के लिए निर्देश दिए साथ ही सभी जिलाधिकारियों से पुस्तकों की होम डिलीवरी किए जाने के निर्देश दिए है। वही जो अभिभावक पुस्तक विक्रेताओं की दुकान पर सीधे जाकर पुस्तक खरीदना चाहते हैं उनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने के निर्देश दिए है।