शिक्षक संगठन के चुनाव पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान,सरकार चुनाव कराने को तैयार संगठन पूरे करे नॉर्म्स
देहरादून। राजकीय शिक्षक संगठन के चुनाव को लेकर जहां शिक्षकों में आपसी टकराव देखने को मिल रहा है,और चुनाव कराने को लेकर शिक्षक संगठन कई गुटों में बंटा हुआ नजर आ रहा है, और अलग-अलग समय पर चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि सरकार हो या शिक्षा विभाग शिक्षक संगठन के चुनाव कराने को लेकर तैयार है, जिसको लेकर निर्देश भी दिए जा चुके हैं,लेकिन शिक्षक संगठन उन नॉर्म्स को पूरा नहीं करें जो चुनाव कराने के लिए जरूरी है, जैसे ही शिक्षक संगठन उन नॉर्म्स को पूरा करेंगे चुनाव करा दिए जाएंगे, शिक्षा मंत्री का कहना है कि वह सभी शिक्षक संगठनों और शिक्षकों के प्रति सम्मान भाव रखते है, इसलिए सरकार की तरफ से कोई रूकावट शिक्षकों के चुनाव कराने को लेकर नहीं हैं।