उत्तराखंड से बड़ी खबर

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करने के बाद शाह का बयान,केंद्र सरकार की चेतावनी से कम हुआ नुकसान,सीएम धामी के काम की सरहाना

देहरादून। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड राज्य के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद प्रेसवार्ता की। जिसमें अमित शाह का कहना है कि भारत सरकार की ओर से चेतावनी मिलने के बाद आपदा से कम नुकसान हुआ,सही वक्त पर कदम उठाने से नुकसान बेहद कम हुआ है,चार धाम के यात्रियों को भी बारिश शुरू होने से पहले सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया था,वर्तमान समय में चार धाम की यात्रा भी शुरू कर दी गई है, आइटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम में बारिश शुरू होने से पहले ही अलर्ट मोड पर थी,अभी तक करीब 64 लोगों की मौत और 11 लोग लापता हैं,चार धाम यात्रा के किसी भी यात्री की हताहत की खबर नहीं है,राज्य सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन बेहतर ढंग से चलाया है,समय से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से तमाम लोगों की जान को बचाया गया। कई रास्ते भूस्खलन की वजह से बह गए हैं जहां पहाड़ काटकर रास्ता बनाना पड़ेगा,3500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया,एनडीआरएफ की 17 टीमें एसडीआरएफ की 60 टीमें तैनात की गई,प्रभावित क्षेत्रों में खाने की बेहतर व्यवस्था की गई भारत सरकार की ओर से चेतावनी मिलने के बाद कम नुकसान हुआ।5000 पुलिस के जवान लगे थे रेस्क्यू अभियान लगे हुए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अच्छे तरीके से इस आपदा पर रिस्पॉन्ड किया है जिसके चलते बहुत कम जनहानि हुई है,केंद्र सरकार प्रदेश में सर्वे के लिए टीम भेजेगी। उसके बाद और जो मदद करना होगा केंद्र सरकार राज्य सरकार की मदद करेगी। केंद्र सरकार प्रदेश में सर्वे के लिए टीम भेजेगी। उसके बाद और जो मदद करना होगा केंद्र सरकार राज्य सरकार की मदद करेगी। धामी सरकार उत्तराखंड में बहुत अच्छा काम कर रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!