आपदा पर हो रही सियासत को लेकर बलूनी ने विपक्ष पर कसा तंज,पीएम से उत्तराखंड की जनता को बड़ी उम्मीदें
देहरादून। हल्द्वानी पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में आई आपदा से राज्य को बड़ा नुकसान हुआ है , उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम जारी है, केंद्र और राज्य सरकार लगातार उत्तराखंड आपदा पर नजर बनाए हुए हैं और पीड़ितों को हरसंभव मदद देने की कोशिश की जा रही है, यही नहीं राज्य सरकार की कोशिश है की जिनके भी घरों का नुकसान हुआ है उनके घरों का पुनर्निर्माण कराया जाए, यही नहीं आपदा में हुए नुकसान को लेकर सरकार मुआवजे की राशि को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है, आपदा पर हो रही राजनीति को लेकर अनिल बलूनी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2013 में आई आपदा और 2021 में आई आपदा के दौरान सरकारों द्वारा किए गए काम का आंकलन उत्तराखंड की जनता कर चुकी है लेकिन विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना है, कम से कम आपदा के समय विपक्षी दलों को राजनीति को पीछे छोड़ देना चाहिए ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी उत्तराखंड दौरे को लेकर अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से गहरा रिश्ता रहा है और उनके उत्तराखंड दौरे से राज्य की जनता को बहुत उम्मीदें हैं।