उत्तराखंड : दो वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत,5 लोगों की मौत,15 लोग घायल
देहरादून। बागेश्वर से बड़ी ही दर्दनाक खबर है। बता दें कि जिले के कपकोट तहसील में शामा के समीप फरसाली के बेटोप गधेरे पर दो टूरिस्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में 05 पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल बताए रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व पुलिस पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया। घायलों को अस्पताल पहुंचा। वहीं शवों को रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार शामा के पास फरसाली के बेटोप गधेरे के पास एक वाहन को बचाने के चक्कर में यात्रियों को ला रही टूरिस्ट बस सड़क में पलट गई। वहीं पलटी हुई बस के पीछे से एक और टूरिस्ट बस आ रही थी जो टकरा कर गधेरे में जा गिरी। इससे चीख पुकार मच गई। और 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार कुल 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कपकोट तहसील के अंतर्गत शामा-तेजम मोटरमार्ग के बेटोप गधेरे के समीप टेम्पो ट्रैवल संख्या uk 04 TA 1755 मुनस्यारी से शामा तेजम मोटरमार्ग से होते हुए कौसानी की ओर आ रही थी। बेटोप गधेरे के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में टूरिस्ट वाहन असंतुललित हो गया और वहीं सड़क पर पलट गया। इतने में ही ठीक उसके पीछे मुनस्यारी से ही कौसानी आ रहा दूसरा पर्यटक वाहन संख्या uk 04 TA 1376 पलटे वाहन से टकराते हुए गधेरे में जा गिरा। हादसे में 05 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गयी है, जबकि 15 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीमें घटनास्थल को पहुंच गई हैं। स्थानीय नागरिकों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।