उत्तराखंड कांग्रेस कल सचिवालय के गेट के बाहर बैठेगी सांकेतिक उपवास पर,
देहरादून। 17, 18 और 19 अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न स्थानों में आई दैवीय आपदा के पीडितों और प्रभावितों के मामले में राज्य सरकार द्वारा पांच दिन का समय बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की सुध नहीं ली गई है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों द्वारा दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा कर पीडितों एवं प्रभावितों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लेते हुए सरकार से मांग की गई थी। कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों एवं प्रभावितों की शीघ्र सहायता के लिए प्रयास किये जांय परन्तु आपदा के 5 दिन के बाद भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाये गये हैं। ऐसे में अब कांग्रेस ने जनहित के मुद्दों पर सोई हुई राज्य की भाजपा सरकार को जगाने के लिए 28 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे से राजधानी देहरादून में सचिवालय गेट के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरना-उपवास का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि कांग्रेस ने सरकार को 27 अक्टूबर तक समय दिया था कि सरकार आपदा प्रभावितों की सुध ले लेकिन सरकार सरकार अभी भी सुई भी नजर आ रही है इसलिए कल सांकेतिक उपवास पर बैठने वाली है।