हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर किया जा रहा हिमालय पुत्र को याद, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून । हिमालय पुत्र के नाम से जाने जाने वाले और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंती नंदन बहुगुणा कि आज 101 वीं जयंती है, प्रदेश भर से उनकी जयंती पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी हेमवती नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि दी है, वही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आज घंटाघर स्थित हेमंती नंदन बहुगुणा की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी । खास बात यह रही कि श्रद्धांजलि देते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया और इस दौरान भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, भाजपा नेता बलजीत सोनी ने भी हेमवन्ति नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि दी। हेमंती नंदन बहुगुणा कोई यूं ही हिमालय पुत्र नहीं कहा जाता है पहाड़ में विकास की किरण को दूर-दूर तक हेमंती नंदन बहुगुणा ने पहुंचाया और जब वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उत्तराखंड तक उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था, और पर्वतीय क्षेत्र उत्तराखंड के विकास को लेकर कई आयाम उन्होंने स्थापित की जिन्हें आज पहाड़ की जनता याद भी करती है।