कांग्रेस के सांकेतिक उपवास पर सीएम का तंज,सरकार ने जिस तेजी से किया काम उसके लिए हरीश रावत को होना चाहिए खुश
देहरादून। उत्तराखंड में आई आपदा के बाद सरकार के कार्यों को फेल बताने को लेकर आज कांग्रेस ने सचिवालय कूच किया। कांग्रेस के सचिवालय कूच में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे। जिन्होंने सरकार पर कई आरोप आपदा आने के बाद राहत कार्यों को न किए जाने को लेकर लगाएं। वहीं कांग्रेस के सचिवालय कुच और सांकेतिक उपवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है। सीएम धामी का कहना है कि कांग्रेस और हरीश रावत को खुश होना चाहिए कि सरकार ने जिस तेजी से आपदा आने के बाद काम किया है, वह सराहनीय है। उत्तराखंड में अब तक जितनी आपदाएं आई हैं, इस बार आपदा आने के बाद सबसे तेजी से काम हुआ है। आपदा आने के बाद सरकार हर जगह गई है। वह स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के बीच गए हैं। आपदा आने के समय डेढ़ लाख पर्यटक उत्तराखंड में थे। लेकिन आपदा आने के बाद सभी पर्यटक सुरक्षित रहे। सरकार ने आपदा के तहत मिलने वाली सहायता राशि को भी बढाया है।