देहरादून में फंसे लोग फिहलाल नहीं जा पाएंगे ग्रीन जनपदों में भी अपने घर,जिला अधिकारी ने की पुष्टि
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ दिन पहले ग्रीन जनपदों में जाने वाले लोगों के लिए ऐलान किया था कि जो लोग रिश्तेदारी में फंसे पड़े हैं और कोरोनावायरस महामारी के बीच ग्रीन जनपद में आते हैं,तो वह स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घर जा सकते हैं । लेकिन मुख्यमंत्री के बयान के बाद भी लोगों को घर नहीं जाने कि अनुमति नही मिल पा रही है,ऐसे लोगों को भी घर जाने के लिए पास नही मिला पा रहा है जो रिश्तेदारी में फंसे पड़े है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या मुख्यमंत्री के बयान के बाद भी स्वास्थ्य परीक्षण के बाद लोगो को घर नही जाने दिया जाएगा,जब यही सवाल हमने जिला अधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव से पूछा तो उन्होंने साफ कर दिया कि देहरादून जिला रेड जोन में आता है,ऐसे में देहरादून से न तो किसी को अपने घर जाने की अनुमति है न ही आने की,जंहा तक ई पास की बात हैं तक पास उन्ही लोगो को मुहैया कराए जा रहे है जिनकी परेशानी वाजिफ है, देहरादून के जिलाधिकारी का कहना है कि अभी तक देहरादून जिला प्रशासन को 35000 ईपास के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं । जिनमें से मात्र 12000 लोगों के ही पास बनाए गए हैं जिनको वास्तव में जरूरत थी। यानी साफ है देहरादून जनपद से कोई भी ग्रीन जनपद में बिना ई पास के घर नही जा पायेगा,केवल एमरजेंसी ही पास बनाये जाएंगे। साथ ही ये भी कहा जा सकता है कि 3 मई तक लॉक पार्ट 2 तक देहरादून जनपद में जो लोग जंहा फंसे हुए है वह वहीं रहेंगे ।