देहरादून : मनीष डंगवाल की तूफानी बल्लेबाजी, फाइनल मैच में टीम को दिलाई जीत
देहरादून: रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसी जगुआर ने सलामी बल्लेबाजी मनीष डंगवाल के नाबाद अर्द्धशतक की बदौलत यूपीसी लायंस को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता।
पुलिस लाइंस स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को यूपीसी लायंस व जगुआर के बीच फाइनल खेला गया। लायंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए लायंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 135 रन बनाए। मनमोहन शर्मा ने 47, राजू पुशोला ने 28, योगेश सेमवाल ने 22 और ठाकुर सिंह नेगी ने 10 रन बनाए। जगुआर के लिए संदीप बडोला ने दो, सोबन सिंह गुसाईं, मनीष डंगवाल ने एक-एक विकेट चटकाए। 136 रन के लक्ष्य को यूपीसी जगुआर ने 18.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मनीष डंगवाल ने नाबाद 55, शैलेंद्र सेमवाल ने 32, मनोज जयाड़ा ने 11 और सोबन सिंह गुसाईं ने नाबाद 18 रन की पारी खेली। लायंस के लिए योगेश सेमवाल व साकेत पंत ने एक-एक विकेट हासिल किया। अमित सिंह व शोभित कश्यप ने अंपायर और दीपक कश्यप ने स्कोरर की भूमिका निभाई। समापन पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और विशिष्ट अतिथि सहकारी बाजार समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, महामंत्री गिरिधर शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास गुसाईं, पूर्व अध्यक्ष विकास धूलिया, देवेंद्र सती, नवीन थलेड़ी, भूपेंद्र कंडारी, खेल संयोजक देवेंद्र नेगी, नवीन कुमार, सुबोध भट्ट आदि मौजूद रहे।
ये रहे खास
मैन ऑफ द मैच (फाइनल)- मनीष डंगवाल, यूपीसी जगुआर
मैन ऑफ द सीरीज- ठाकुर सिंह नेगी, यूपीसी लायंस
बेस्ट बैट्समैन-साकेत पंत, यूपीसी लायंस
सबसे अधिक छक्के-साकेत पंत, यूपीसी लायंस
फोटो: अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता यूपीसी जगुआर की टीम।