गुरु तेग बहादुर के शहीदी पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की तिथि में क्यों हुआ बदलाव,पढ़िए पूरी खबर
देहरादून। उत्तराखंड सरकार के द्वारा 24 नवंबर के स्थान पर गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व के अवकाश की तिथि में परिवर्तन किया गया है, जिसको लेकर कई कर्मचारी असमंजस में है कि आखिर सरकार के द्वारा 24 नवंबर का अवकाश 8 दिसंबर को क्यों घोषित किया गया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता बलजीत सोनी का कहना है कि गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व 8 दिसंबर को पढ़ रहा था, जिस वजह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उन्होंने मुलाकात कर मांग की थी कि गुरु तेग बहादुर के शहीदी पर्व पर अवकाश 8 दिसंबर को ही घोषित किया जाए। जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मान लिया। मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान भाजपा नेता बलजीत सोनी के साथ गुरद्वारों के कई प्रतिनिधि भी मौजूद थे।