VIDEO : केदारनाथ और बद्रीनाथ में जमकर बर्फबारी, मैदानी जिलों में बढ़ी ठिठुरन, देखिए वीडियो
उत्तराखंड में ऊंची चोटियो में आज बर्फबारी हुई जिससे आस पास के इलाकों और मैदानी जिलों में ठंड बढ़ गई है। देहरादून में बीती शाम हल्की बारिश हुई तो वहीं आज सुबह भी हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं केदारनाथ में बर्फबारी से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। बदरीनाथ यमुनोत्री और केदारनाथ धाम भी बर्फ की चादर से लिपट गए हैं। सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है। कुमाऊं में पिथौरागढ़ में पहाड़ बर्फबारी से लकदक हो गए हैं।
मैदानी क्षेत्रों में भी सर्द हवाओँ से ठिठुरन बढ़ गई है।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आगामी 6 दिसंबर तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी कादौर जारी रहेगा। शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। 4, 5 व 6 दिसंबर को भी प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहेगा.