कुछ ही देर में देहरादून पहुंचेंगे पीएम मोदी, 18 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
देहरादून : पीएम मोदी कुछ ही देर में देहरादून पहुंचने वाले हैं। भाजपाई परेड ग्राउंड में पीएम मोदी का राह देख रहे हैं। भाजपाईयों में उत्साह देखने को मिला है। बता दें कि लोग बच्चों को लेकर परेड ग्राउंड पहुंचे हैं। सभी के हाध में पीएम मोदी के पैंप्लेट्स हैं। आज पीएम मोदी परेड ग्राउंड से चुनावी शंखनाद करेंगे और हुंकार भरेंगे। दावा किया जा रहा है कि रैली स्थल परेड मैदान में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया है। लक्ष्य हासिल करने के लिए पार्टी ने मंत्रियों से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मोर्चे पर उतार रखा है। ऋषिकेश समेत कई जगहों से लोगों को बसों में भरकर लाया जा रहा है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह है। दूरदराज के लोग अपने साधनों से देहरादून पहुंच रहे हैं। वह 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। कार्यकर्ता पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए मैदान में डटे हुए हैं।
सीएम धामी ने कहा कि उनके आने से हम सभी लोगों में नई ऊर्जा का संचार होगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट देहरादून पहुंच गए हैं। सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी व अन्य नेताओं ने भी दून में डेरा जमा लिया है। चुनाव प्रभारी ने मुख्यमंत्री के साथ परेड मैदान स्थित रैली स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। मंच की व्यवस्था को भी देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।