Sunday, November 24, 2024
Latest:
सुर्खियां

दून पुलिस ने कर दिया चमत्कार,लखनऊ में लॉक डाउन में फंसी जीवन रक्षा दवा को पहुंचा दिया मरीज के पास

देहरादून । उत्तराखंड की मित्र पुलिस के मानवीय पहलू आपके बीच लॉक डाउन में लगातार देखने को मिल रहे हैं वही एक और उत्तराखंड पुलिस का ऐसा मानवीय पहलू हम आपके सामने ला रहे हैं जो आपके दिल को छू जाएगा और आप उत्तराखंड पुलिस पर गर्व करेंगे । जी हां उत्तराखंड पुलिस ने लॉक डाउन के चलते कोरियर सर्विस बंद होने के बाद भी लॉक डाउन के भंवर में फंसी जीवन रक्षक दवा को उत्तराखंड पहुंचा दिया जोकि लॉक डाउन की वजह से असंभव सा था । जी हां देहरादून के माजरी निवासी संजीव की जीवन रक्षा दवा जो लखनऊ से हर माह ऑनलाइन बुक किये जाने के बाद देहरादून कोरियर कम्पनी के माध्यम से पहुंचती थी,लेकिन लॉक डाउन होने की वजह से कोरियर सेवा बन्द हो गयी और दवा लखनऊ के हुसैन गंज लॉक डाउन के चलते लॉक हो गई। दवा मंगाने वाले व्यक्ति के द्वारा जब इसकी भनक लगी कि दवा लॉक डाउन होने की वजह से रास्ते मे फन्स गयी है तो व्यक्ति के द्वारा हर वो प्रयास किया गया जो हर कोई करता,अपने पार्सल तक को व्यक्ति के द्वारा ट्रेस किया गया,लेकिन सफलता लॉक डाउन की वजह से हाथ न लगी।

पुलिस से मांगा सहयोग

अपनी दवा न मिलने की उम्मीद से थके हारे देहरादून के व्यक्ति के द्वारा उम्मीद के किरण के रूप देहरादून पुलिस हेल्पलाइन 112 नंबर पर शिकायत दर्ज की गई जिसकी जानकारी सब इन्स्पेक्टर प्रमोद पेटवाल को दी ।

प्रमोद पेटवाल ने राह की आसान

इस बीच दवाई मंगाने वाले व्यक्ति ने देहरादून पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रमोद पटवाल से संपर्क किया और कहा कि 112 पर भी उन्होंने अपनी शिकायत के रूप में पीड़ा व्यक्त की है। सब इंस्पेक्टर प्रमोद पेटवाल ने दवा न मिलने से परेशान व्यक्ति की पीड़ा को समझते हुए,इसकी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली कि वह लॉक डाउन में भी दवा को मंगवाएँगे,प्रमोद पेटवाल ने सबसे पहले कोरियर मालिक से बात की उनसे परेसान व्यक्ति की पीड़ा को जाहिर,प्रमोद पेटवाल लगातार कोरियर मालिक के संपर्क में थे और उनसे ऐसा रास्ता तलाशने की बात की बात कर रहे थे जिसे दवाई देहरादून पहुंच जाएं, फिर कोरियर मालिक के द्वारा हुसैन गंज में अपने एक कर्मचारी को नम्बर दिया गया,जिसके द्वारा दवाई थाना हुसैन गंज में यूपी पुलिस के निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय को सौंप दी गयी,वही देहरादून से प्रमोद पेटवाल ने यूपी पुलिस के निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय से पहले से सम्पर्क कर दवाई को स्पीड पोस्ट के माध्यम से देहरादून पहुंचाने के लिए बात कर दी थी दवा मिलती ही यूपी पुलिस के निरीक्षक अंजनी कुमार पांडेय ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से दवा को देहरादून स्पीड पोस्ट के माध्यम से भिजवा दिया जिसे प्रमोद पेटवाल के द्वारा प्राप्त कर लिया गया । दवा प्राप्त करने के बाद सब इंस्पेक्टर प्रमोद पेटवाल अपने सहयोगी डीआईजी पीआरओ शाखा के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र बिष्ट के साथ दवा मंगाने वाले व्यक्ति के घर पहुंचकर दवाई सौंपी गयी । दवा मिलने के बाद दवा मंगाने वाले व्यक्ति ने स्वयं शोसल मीडिया के माध्यम से देहरादून पुलिस का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!