देवप्रयाग को कुम्भ क्षेत्र में शामिल करने की मांग,विधायक विनोद कंडारी ने सीएम से की मुलाकात
देहरादून। गैरसैंण में विधानसभा के बजट सत्र आयोजित करने की मांग के साथ ही भाजपा विधायक गैरसैंण को स्थाई राजधानी और ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने को लेकर अपनी – अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ मांग भी करने लगे है। द्धाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी ने जहां गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की है तो वहीं बद्रीनाथ से भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने गरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की मांग की है। महेंद्र भट्ट का कहना कि 20 साल राज्य बनने के बाद अब समय आ गया है कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया जाना चाहिए। भट्ट का कहना है कि बीजेपी के घोषणा पत्र में भी गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का वादा किया गया है। ऐसे में जनता की जो भावनाएं है और राज्यगठन को लेकर जो जनभावनांए थी,उन्हे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरा करें और वह मुख्यमंत्री से मांग करते है कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया जाएं ताकि भाजपा ने जो वादा जनता से किया है वह पूरा हो सके है और उत्तराखंड की जनभावनाओं पर भी खरा उतरा जाएं।