नए साल पर प्रमोद पेटवाल को मिला प्रमोशन का लाभ,इंस्पेक्टर के पद पर मिला प्रमोशन
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार विभाग में सेवाएं दे रहे प्रमोद पेटवाल का इंस्पेक्टर दूरसंचार के पद पर प्रमोशन हुआ है । सालों बाद पुलिस दूरसंचार विभाग में हुए प्रमोशन का लाभ प्रमोद पेटवाल को भी मिला है। स्पेक्टर बनने के बाद प्रमोद पेटवाल को पुलिस निरीक्षक दूरसंचार जगतराम एवं अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार जसवीर सिंह ने स्टार लगाकर पदोन्नति दी है। प्रमोद पेटवाल अपने काम को लेकर खासी पहचान विभाग में बना चुके हैं। लेकिन पुलिस दूरसंचार विभाग में उप निरीक्षक के पद पर चयन होने से पहले प्रमोद पेटवाल पत्रकारिता के क्षेत्र में भी नाम कमा चुके है। अपनी मेहनत और लगन के बलबूते प्रमोद पेटवाल ने पत्रकारिता के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रखी,जिसका परिणाम यह हुआ कि प्रमोद पेटवाल पुलिस दूर संचार विभाग में उपनिरीक्षक के पद चयन हो गया। पुलिस दूर संचार विभाग में काम करते हुए कोरोना काल मे भी प्रमोद पेटवाल ने लॉक डाउन के समय भी कई ऐसे सामाजिक काम किए, जो असम्भव से नजर आते थे। देहरादून में उन्होंने उत्तर प्रदेश की एक व्यक्ति के लिए जीवन रक्षक दावा मंगाकर मुश्किल समय में एक व्यक्ति की मदद की थी,जिसकी सरहाना देहरादून पुलिस ने भी की थे। प्रमोद पेटवाल सामाजिक क्षेत्र के साथ छात्र जीवन से ही छात्र हितों के लिए भी काम करते थे और डीबीएस कॉलेज में वह महासचिव के पद पर भी निर्वाचित हुए। यहाँ तक कि उन्होंने एक शिक्षक के रूप में भी काम किया,और कई बेरोजगार युवाओं को तैयारी कराई और जो आज सरकारी विभागों में सेवाएं दे रहे है।