उत्तराखंड: पहली अक्षय पात्र कैंटीन का शुभारंभ,10 हजार छात्रों को मिलेगा लाभ,शिक्षा मंत्री का वादा भी हुआ पूरा
गदरपुर। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर शहर में अक्षय पात्रा फाउंडेशन के पहले किचन का उद्घाटन किया। यह किचन कॉन्सेंट्रिक्स द्वारा प्रायोजित है, जोकि एक ग्लोबल कस्टमर एक्सपीरियंस सर्विसेज एवं प्रौद्योगिकी कंपनी है। इस किचन के माध्यम से अक्षय पात्रा राज्य में मिड-डे मील (एमडीएम) स्कीम को लागू करेगा। किचन 7,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है तथा इसमें 15,000 बच्चों के लिए भोजन तैयार करने की क्षमता है। शुरुआत में फाउंडेशन इस क्षेत्र के 100 सरकारी स्कूलों के लगभग 10,000 बच्चों की सेवा करेगा और फिर अंततः अपनी पहुँच का और अधिक विस्तार करेगा।
इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अरविन्द पांडे उपस्थित रहे साथ ही इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बलराज पासी तथा समारोह में विशेष रुप से आमंत्रित कॉन्सेन्ट्रिक्स के पदाधिकारी भी मौज़ूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्षय पात्रा के उपाध्यक्ष चंचलपति दास ने की। इस अवसर पर रघुराम, प्रधान शैक्षणिक सलाहकार, राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन और अक्षय पात्रा फाउंडेशन के ट्रस्टी तथा अक्षय पात्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ट्रस्टी भरतशभा दास भी उपस्थित थे।
उत्तराखंड सरकार के साथ अक्षय पात्रा का यह सहयोग स्कूली भोजन कार्यक्रम को काफी आगे लेकर जाएगा। राज्य सरकार ने अपने निरंतर प्रयासों से शिक्षा प्रणाली को बदलने में उल्लेखनीय प्रगति की है। इसी से प्रेरणा लेते हुए, अक्षय पात्रा और बायजूस मिलकर डिजिटल शिक्षा में सरकार के हस्तक्षेप को पूरा करने के लिए एक साथ आए हैं। यह सभी मिलकर राज्य में 1.5 लाख से अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क में प्रदान करेंगे। ऐसा करते हुए, यह दोनों संगठन उत्तराखंड के छात्रों को डिजिटल लर्निंग सिखाने का प्रयास भी करेंगे, जो कि उन्हें पेशेवर रूप से क्यूरेट की गई सामग्री के साथ विश्व स्तरीय डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्रदान करके उन्हें एक इंटरैक्टिव और अभिनव सीखने का अनुभव प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, यह 11वीं एवं 12वीं के छात्रों को NEET और JEE के रिसोर्सेज भी प्रदान करेंगे।
उद्घाटन समारोह के बाद किचन फैसिलिटी का दौरा किया गया और साथ ही भोजन को सिम्बॉलिक तरीके से सर्व भी किया गया। समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने अक्षय पात्रा को बच्चों एवं समुदायों की सेवा में सफलतापूर्वक 21 वर्ष पूरे करने के लिए बधाई दी साथ ही देश भर में फैले अपने किचन नेटवर्क के माध्यम से भूख एवं कुपोषण को दूर करने के लिए फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।
अरविन्द पाण्डेय स्कूली शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार ने कहाः ” स्कूली शिक्षा मंत्री बनने के बाद मेरा सबसे पहला संकल्प था बच्चों की मिड डे मील सम्बन्धी समस्याओं का पूरी तरह से निराकरण करना। इसका एक ही सर्वोत्तम उपाय था, और वह था उच्च क्वालिटी वाले एक सेंट्रलाइज्ड किचन का निर्माण। आज अक्षय पात्रा किचन का शुभारम्भ इस संकल्प का परिचायक है। यह अक्षय पात्रा किचन हमारे क्षेत्र और विद्यालय जाने वाले बच्चों के लिए बड़ी उपलब्धि है। मैं बलराज पासी के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूँ। मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि आज अक्षय पात्र योजना के शुभारंभ के साथ ही गदरपुर में 10 छात्र छात्राओं को टेबलेट उपलब्ध करवाएंगे हैं और अन्य बच्चों के लिए चेक के माध्यम से धनराशि बच्चों को दी गई है जिससे कि बच्चे टेबलेट खरीद सकें। चंचलपति दास, उपाध्यक्ष ने कहा: “हमें इस क्षेत्र में बच्चों की सेवा करने का अवसर प्रदान करने तथा राज्य में हमारे पहले