उत्तराखंड से बड़ी खबर

उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर,कई विधायकों के टिकट कटना तय,कब जारी होगी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी प्रदेश अध्यक्ष ने दी जनाकारी

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर है जी हां भाजपा से जुड़े सूत्रों की माने तो पार्टी ऐसे विधायकों के टिकट काट सकती है जो परफॉर्मेंस में अव्वल नहीं है। बताया जा रहा है कि 10 से ज्यादा सेटिंग एमएलए की टिकट पार्टी काट सकती है ताकि उन सीटों पर पार्टी जीत की आस को जगाए। बीजेपी के द्वारा अब तक कई सर्वे विधायकों के जीत हार को लेकर किए गए जिसके बाद पार्टी सर्वे में अव्वल आने वाले विधायकों के टिकट काट सकती हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का हालांकि कहना है कि यह पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में तय होगा कि किस सीट पर कौन प्रत्याशी होगा और किस का टिकट कटेगा। 2022 का विधानसभा चुनाव जीतना पार्टी का लक्ष्य और इसके लिए पार्टी सभी रणनीतियों पर काम कर रही है पार्टी के द्वारा सभी 70 विधानसभा सीटों पर जो भी पर्यवेक्षक दावेदारों के पैनल का नाम तैयार करने के लिए नियुक्त किए गए थे वह 11 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट संगठन को सौंप देंगे जिसके बाद प्रदेश भाजपा संगठन में भी दावेदारों के पैनल पर चर्चा की जाएगी और उसके बाद ही पार्लियामेंट्री बोर्ड में दावेदारों के नाम भेजे जाएंगे। भाजपा से जुड़े सूत्रों का यह भी कहना है कि 21 जनवरी को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले भाजपा उन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी गई जिन सीटों पर कोई मतभेद टिकट बंटवारे को लेकर नहीं है लेकिन जिन सीटों पर पार्टी को दावेदारों के बीच घमासान होने के आसार हैं उन सीटों पर पार्टी नामांकन की अंतिम तारीख से पहले भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी। बीजेपी में टिकट के दावेदारों और टिकट न मिलने पर बगावत की आशंकाओं पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि पार्टी ने 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हर प्रकार की रणनीति बनाई हुई है उसके तहत यदि टिकट मिलने से कोई नाराज होता है तो उसको मनवाने की कोशिश भी की जाएगी और उसको लेकर भी रणनीति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!