पांडेय जी ने जीत लिया शिक्षा विभाग में कार्रवाई को लेकर दिल,आचार संहिता के उल्लंघन मामले में जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई की संस्तुति
देहरादून। आचार संहिता के बाद भी छुट्टी के दिन रविवार को दफ्तर खोल कर बैक डेट में अध्यापकों के समायोजन और अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति पत्र तैयार करने के मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ सस्पेंड करने की संस्तुति की कार्रवाई की है।जिला अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता के बाद भी समायोजन और नियुक्ति कार्य करना बहुत ही गंभीर विषय है। इसलिए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिक्षा सचिव और निदेशक को सस्पेंड करने के साथ ही कठोर कार्रवाई करने के लिए पत्र भेज दिया गया है। कुल मिलाकर देखें तो हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने गजब का फैसला लिया है क्योंकि प्रदेश में अभी कई जगहों पर देखा जा रहा है कि बैक डेट में कई आदेश निकलवाए जा रहे हैं जिनका संज्ञान कोई नहीं ले रहा है लेकिन जिस तरीके से हरिद्वार जिलाधिकारी ने आचार संहिता लगने के बाद रविवार होने के बावजूद भी बैक डेट में नियुक्ति कार्य करने को लेकर कार्यवाही की है वह वास्तव में एक ईमानदार अधिकारी की छवि भी प्रदर्शित करती है कि कैसे पारदर्शिता के साथ आचार संहिता में उन्होंने पहली शिकायत पर बड़ी कार्रवाई की है ऐसे में अब देखना यह होगा कि क्या जिला अधिकारी हरिद्वार की कार्यवाही की संस्तुति को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम पूरा करते हैं।